कोरबा। कहा गया है कि जल ही जीवन है । ऐसे में क्या कोई भी व्यक्ति जल का उपयोग करने से बीमार पड़ सकता है। निश्चित रूप से इसका उत्तर ना में ही होगा। लेकिन कोरबा जिले के बरपाली तुर्रि धाम नगरदा गांव मैं एक घटना हुई जिसमें पानी का उपयोग करने से चार लोग बीमार पड़ गए। उन्हें कोरबा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है।
इस बारे में प्राप्त खबरों में बताया गया है कि नगरदा तुरी धाम निवासी 50 वर्षीय प्यारेलाल 48 वर्षीय पत्नी कलाबाई 32 वर्षीय बेटी दिलवाई और 35 वर्षीय दामाद रथ राम ने बीती रात अपने घर पर एक साथ भोजन किया। खाना खाने के 1 घंटे बाद सबकी तबीयत बिगडऩे लगी ।उन्हें अस्पताल लाने से पहले पड़ोसियों ने क्या खाया, क्या पिया इसकी जानकारी ली तो पता चला की खाने के बाद जिस टब में रखे पानी को सबने पिया था, उसमें मरी हुई छिपकली पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि छिपकली के जहर का असर परिवार पर पड़ा है। सबका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि जीवन रक्षक दवा पीडि़त लोगों को दी गई है और उनकी स्थिति को सामान्य स्तर पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
पानी के मामले में सुरक्षा जरूरी
डॉक्टर ने सलाह दी है कि गर्मी का मौसम आने के साथ कई प्रकार की चुनौतियां जन स्वास्थ्य को लेकर उत्पन्न हो जाती हैं। इस कालखंड में सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि हर कोई सुरक्षित और शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की मानसिकता बनाए। ऐसे किसी भी स्थान पर पानी को न रखें जहां पर जीव जंतुओं की पहुंच हो सकती है और वह उनके लिए संकट का कारण बन सकते हैं।