
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं अपने पापा स्वर्गीय रामविलास पासवान की कसम खाकर कहता हूं कि पीएम मोदी रहते आरक्षण कभी नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर है। हम सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने वाले हैं। पीएम मोदी ने दस साल में बहुत काम किया है। उस काम की बदौलत जनता के मन में पीएम मोदी के लिए एक भरोसा है, जिसको हम मोदी की गारंटी कहते हैं। उसी गारंटी की बदौलत हमें यह कहने की जरूरत ही नहीं है कि जनता को किसे वोट देना है। जनता ने यह मन बना लिया है। चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में कई योजनाएं लेकर आए, जिसका सीधा फायदा गरीबों को हुआ। इस योजनाओं से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। उन्होंने भारत की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने का काम किया। हमारा गठबंधन पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की बात कर रहा है। विपक्ष हर बात में जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
चिराग पासवान कहा- मैं पापा की कसम खाता हूं
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह जनता को बांटने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कसम खाता हूं अपने पापा रामविलास पासवान की कि पीएम मोदी के रहते कभी भी आरक्षण में बदलाव नहीं होगा। हमारे संविधान में किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं होगी।