यूपी। गाजियाबाद इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस को एक पार्क में एक युवक का शव मिला है। शुरुआती जांच के मुताबिक युवक की हत्या ईट और पत्थर से कुचलकर की गई है। पुलिस इस मामले में आसपास में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खग्गल रही है और युवक की पहचान में जुटी हुई है। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जनकपुरी खजूरी पार्क में युवक की लहूलुहान लाश मिली है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया, गुरुवार सवेरे सूचना मिली कि जनकपुरी खजूरी पार्क में एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक की उम्र करीब 30 साल है। उसके गले और चेहरे पर चोटों के निशान हैं।