
कोरबा। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना द्वारा पारंपरिक त्योहार भोजली रैली के रूप में मनाया गया। जिसकी शुरुआत महामाया मंदिर पाली से नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर तालाब पर विसर्जन किया गया। यहां मौजूद लोगों की उपस्थिति में रैली निकाली। रैली में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक नृत्य की झलक देखने को मिली। यह आयोजन पाली में तीसरे वर्ष किया जा रहा है भोजली की अगुवाई छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के द्वारा की गई। जिसमें जिले के दूर दूर गांवों से शामिल हुए। वहां की अगुवाई छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना पाली खड़ इकाई के द्वारा की गई। इसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना सोनू राठौर, जैनेंद्र कुर्रे, बादल दुबे आदि उपस्थित थे।
एवं जिले व पाली खड़ इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।