अकलतरा । 13 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला एवं पुरुष क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 8 से 12 अप्रैल तक लाल बहादुर शास्त्री इंडोर स्टेडियम हैदराबाद तेलंगाना में किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यो के खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमे ग्राम लटिया के धनंजय यादव ने 59 किलो ग्राम वजन सीनियर वर्ग के स्काट में 190 किलो ग्राम, बॅचप्रेस में 85 किलो ग्राम एवं डेडलिफ्ट में 210 किलो ग्राम कुल 485 किलो ग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक छत्तीसगढ़ राज्य के नाम किया एवं राज्य को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 59 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले धनंजय यादव राज्य के पहले खिलाड़ी हैं। इस उपलब्धि से उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य, जांजगीर चांपा जिला एवं अपने ग्राम लटिया नाम रोशन किया है। धनंजय ने अपनी राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले ग्राम लटिया के युवक धनंजय यादव ने बताया कि वे विकास 4-5 वर्षों से लगातार देशके विभिन्न शहरों में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई बार स्वर्ण सहित अलग-अलग पदक प्राप्त कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन करने के बाद भी शासन की ओर से उन्हें कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है। वे स्वयं के व्यय पर अभ्यास एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं में हिस्सा लेते हैं। शासन से सहयोग मिलने पर वह इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। सफलता का श्रेय अपने कोच विग्नेध कुमार व कृष्णा साहू सहित माता का-पिता, भैया एवं डी एल फिटनेस क्लब को दिया है।