
कोरबा। यूएई की धरती में पावर सिटी कोरबा की स्नेहा बंजारे ने कराटे की अंतरराष्ट्री प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के साथ इजिप्ट की खिलाड़ी को हराकर रजत पदक हासिल किया। उसने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने के साथ सफलता प्राप्त की।
4 वर्ष की उम्र से खेल की तरफ रुझान रखने वाली स्नेहा अभी मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन की छात्रा है जिसने पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूएई में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और भारत का प्रतिनिधित्व किया। कोरबा वापस आने पर शुभचिंतकों ने उसका स्वागत किया। स्नेहा ने बताया कि उसका मुकाबला इजिप्ट के खिलाड़ी से हुआ था और उसे जीत हासिल हुई। वह थोड़ी और कोशिश करती तो गोल्ड भी ला सकती थी। स्नेहा ने बताया कि भारत से उसके समेत 49 खिलाड़ी अलग-अलग खेल में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमीरात गए हुए थे। प्रतियोगिता में 84 देश के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। बिलासपुर विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रही स्नेहा ने बताया कि उसके पिता और भाई की प्रेरणा शुरू से मिलती रहे हैं जिसके कारण वह सफलता के इस स्थान पर है। कोरबा जिले के और भी खिलाडिय़ों ने अलग-अलग खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी जगह बनाई है और अपने साथ-साथ जिले में प्रदेश का नाम रोशन किया है।