
रामानुजनगर। बीती रात कृष्णपुर रामानुजनगर मार्ग पर पिकअप टायर फटने से विपरीत दिशा से आ रही बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार ग्राम गोविंदपुर निवासी युवक रामगोपाल ग्लैमर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीएम 2241 से ससुराल ग्राम छिंदिया से अपने घर गोविंदपुर आ रहा था तभी कृष्णपुर की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 एडी 3006 का नारायणपुर आमापारा के पास अचानक अगला टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। विपरीत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर पिकअप वाहन से हो गई। जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची रामानुजनगर पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन पतरापाली के किसी द्विवेदी डेली सर्विस की है। मामले में पुलिस ने पंचनामा कर शव को मरच्युरी में रखवा दिया था। सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया।

























