सक्ती । सुवाडेरा नाला में बने पुल के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से दोनों पति – पत्नी पुल से नीचे गिर गए। पुलिस ने गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से दोनों का बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकप को जब्त कर आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सक्ती थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बाराद्वार सरहर निवासी महावीर चंद्रा (52) रविवार को अपनी पत्नी सरस्वती चंद्रा (47) के साथ दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने बाइक क्रमांक सीजी 11 एम 9471 से पोरथा जा रहे थे। सुवाडेरा पुल के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही पिकप क्रमांक सीजी 10 बीएम 29 74 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पति – पत्नी दोनों पुल से नीचे गिर गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विवेक शर्मा बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पति – पत्नी को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना उनके स्वजन को दी। सूचना पर स्वजन भी सक्ती पहुंचे। पीएम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया।