
जांजगीर चांपा । बलौदा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट में फिर एक दर्दनाक घटना हो गई। जिसमें दो युवक पानी की तेज बहाव में बह गए। दोनों युवकों को ढूंढने पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर डटी हुई है। दोनों का सुराग नहीं लगा आपको बता दें कि 14 जुलाई 2024 को ही बिलासपुर के एक युवक पिकनिक मनाने के फेर में इसी पिकनिक स्पॉट में बह गया था। इस घटना को लोग भूल भी नहीं थे। पाए फिर उसी स्थान पर रविवार को दो युवक फिर बह गए। उन्हें ढूंढने का क्रम जारी है।
पहले अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वे मिले नहीं। आखिरकार उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ की टीम को सूचना
देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट मौत का स्पॉट बन चुका है। यहां हर साल एक से दो लोगों की मौत होती है। बीते वर्ष कोरबा के युवक की मौत हुई थी। तत्कालीन एसपी विजय अग्रवाल ने मौके पर डेंजर जोन बताकर कई सूचना पटल लगवाया था। जिसमें खतरे का निशान सहित कई सूचनात्मक जानकारी दी थी। बावजूद आज कल के युवा पुलिस द्वारा दी गई चेतावनी को हल्के में लेकर गहरे पानी में भी उछलकूद करते हैं। नतीजा गहरे पानी में डूबने के बाद निकल नहीं पाते। नतीजा घर का चिराग बुझ जाता है।