जांजगीर-चांपा। नगरपालिका में लंबे समय से सामान्य सभा व पीआईसी की बैठक नहीं होने से करोड़ों रुपए के काम अटक गए हैं। इधर लंबे समय के बाद पीआईसी की बैठक गुरुवार को रखी गई थी। लेकिन उसी दौरान कलेक्टोरेट में भी एक बैठक हो रही थी। ऐसे में पीआईसी की बैठक से सीएमओ नहीं पहुंचे। इस पर नगरपालिका अध्यक्ष ने बैठक स्थगित कर दी। इसके चलते 3 करोड़ से अधिक के काम पर निर्णय नहीं हो सका नगर पालिका जांजगीर नैला अंतर्गत लगभग सभी वार्डो में सीसी रोड सहित अन्य विकास कार्य होने हैं। इसके लिए लगभग 5 करोड़
रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है और टेंडर हो चुका है, लेकिन पीआईसी व सामान्य सभा की बैठक में इस पर निर्णय लेकर आगे का विचार करना था। जिसके बाद वर्क आर्डर भी जारी होने लगते, लेकिन बैठक नहीं होने से सभी कार्य अटक गए हैं। इधर पीआईसी की बैठक में सीएमओ के नहीं पहुंच पाने पर अधिकारी का कहना रहा कि 26 दिसंबर को पीआईसी की बैठक आयोजित की गई थी। उसी समय कलेक्टोरेट में मुख्यमंत्री के आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम को भी बैठक चल रही थी जिसमें वे शामिल होने गए थे। इसलिए पीआईसी की बैठक में इंजीनियर नारायण कुमार आदित्य को लिखित में मुनपा के कार्यों का संपादन करने के लिए दायित्व सौंपा गया था। नारायण आदित्य पीआईसी बैठक में शामिल भी थे, इसके बाद भी सीएमओ की अनुपस्थिति बताकर बैठक को स्थगित कर दिया गया। इधर इस संबंध में नपा अध्यक्ष का कहना रहा कि पीआईसी की महत्वपूर्ण बैठक होने के बावजूद सीएमओ गायब रहे, कई महत्वपूर्ण विषयों पर उनकी मौजूदगी जरूरी थी जिस पर निर्णय लेन पाना संभव नहीं हो पाता। इसलिए बैठक स्थगित करनी पड़ी। बैठक स्थगित को लेकर अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
नगर के वार्ड क्रमांक 8 में सीसी रोड निर्माण 2.96 लाख रुपए, वार्ड 9 में आरसीसी नाली सहित सीसी रोड 18.60 लाख रुपए, वार्ड 14 आरसीसी नाली निर्माण कार्य 11.96 लाख रुपए, वार्ड 21 सीसी रोड निर्माण 11.67 लाख रुपए, वार्ड 22 में 9.29 लाख रुपए, नहरिया बाबा मंदिर रोड में करोड़ों रुपए का नाली निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल हैं। इन कार्यों पर पीआईसी की बैठक में निर्णय होना था जो नहीं हो पाए।
नगरपालिका में थमने का नाम नहीं ले रहा विवादों का सिलसिला
नगरीय निकाय चुनाव के करीब आते ही नगरपालिका जांजगीर नैला में पक्ष-विपक्ष के बीच खिंचतान बढऩे लगी है। पालिका में अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस के भगवानदास गढ़वाल काबिज हैं और भाजपा यहां विपक्ष की भूमिका में है। कुछ दिन पहले डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के अनावरण को लेकर जमकर विवाद हुआ था। पालिका अध्यक्ष ने कांग्रेस के विधायकों के साथ मिलकर अम्बेडकर प्रतिमा का अनावरण कर दिया था। वार्ड नंबर 2 में सीसी रोड के भूमिपूजन को लेकर विवाद पैदा हो गया था।