कोरबा। एनटीपीसी के सीएसआर से प्रभावित ग्रामो के लिए बनी पेयजल योजना को बंद किया जाएगा। पीएचई ने एनटीपीसी प्रबंधन को योजना की बची राशि को वापस करने पत्र लिखा है। 4 करोड़ 35 लाख की योजना में 2.50 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। खदान से पानी लेने की मंजूरी नहीं मिली तो काम को ही बंद कर दिया गया था। एनटीपीसी के राखड़ बांध से प्रभावित ग्राम पंचायत छुरी खुर्द, धनरास और पुनर्वास ग्राम गोपालपुर के लिए 10 साल पहले पेयजल योजना की मंजूरी मिली थी। एनटीपीसी ने 4 करोड़ 35 लाख मंजूर करते हुए राशि भी जारी की थी। निर्माण एजेंसी पीएचई ने प्रभावित ग्रामो में पानी टंकी बना पाइपलाइन बिछा दी, लेकिन दर्री से पानी सप्लाई करने की मंजूरी नहीं मिल पाई। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता ए.के. बच्चन ने कहा हैं की एनटीपीसी से प्रभावित धनरास और छुरी खुर्द ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन से पानी की आपूर्ति होगी। दोनों पंचायत के ग्राम मल्टी विलेज योजना में शामिल हैं। इसके लिए पाइपलाइन बिछाने का भी काम चल रहा है। इस योजना को पूरे होने में अभी एक साल का समय लगेगा।
तब तक लोगों को पुराने स्त्रोतों से ही पानी लेना पड़ेगा।