
नोएडा, 1३ मई।
सर्पविष तस्करी केस के वादी गौरव गुप्ता और गवाह व उनके भाई सौरभ गुप्ता ने यूट्यूबर एल्विश यादव से जान का खतरा जताया है। आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से एल्विश यादव और उसके साथियों द्वारा उनके घर की रेकी कराई जा रही है। गाडिय़ों का पीछा किया जा रहा है। दोनों भाईयों ने यह भी आशंका जताई है कि वह सडक़ हादसे में उन्हें मरवा सकते हैं या किसी झूठे केस में फंसा सकते हैं। दोनों भाईयों ने इसके मजबूत साक्ष्य अपने पास होने का दावा किया है। इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से लिखित शिकायत दी है।































