चरचा कॉलरी। शिक्षा के समुचित विकास हेतु केंद्र शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना पी एम श्री स्कूल योजना के तहत चयनित स्थानीय प्राइमरी स्कूल मैं घटिया निर्माण एवं जमकर हेरा फेरी की जा रही है।
पीएम श्री स्कूल योजना योजना हेतु केंद्र सरकार के द्वारा भारी भरकम राशि दी गई हैअधिकारियों के लिए यह योजना दुधारू गाय के समान प्रतीत हो रही है शाला प्रबंधन समिति व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं की लंबी फेहरिस्त बताई जाती है। जबकि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है दिखावे के लिए पूरे स्कूल परिसर में जमकर पेंटिंग कार्य की गई है। इन मूलभूत सुविधाओं में हेरा फेरी भ्रष्टाचार जमकर किया गया है। शाला प्रबंधन समिति के द्वारा कुछ दिनों पूर्व कहा गया था कि विद्यालय में जल प्रवाहित शौचालय व वाश बेसिन उपलब्ध है जबकि विद्यालय के वास बेसिन का पता ही नहीं है।
विद्यालय के शौचालय निर्माण मैं एक तरह के टाइल्स लगाना चाहिए था इसके विपरीत पैसे बचाने की कवायत में बाजार में टाइल्स दुकान में बचे हुए घटिया क्वालिटी के अलग-अलग रंग व डिजाइन के टाइल्स जोकि बेहद कम दामों में मिलते हैं को बेतरतीब तरीके से लगाकर खाना पूर्ति कर ली गई है। शौचालय में पुरानी बाल्टी और डब्बे रखे हुए हैं विद्यालय परिसर में बने शौचालय में लगभग दो दर्जन से भी अधिक प्रकार के टाइल्स लगे हैं, जिनकी जांच अत्यंत आवश्यक है। इन शौचालय में अधिकांश समय ताला लगा रहता है ताकि लोग देख ना सके विद्यालय समिति द्वारा यह भी कहा गया था कि विद्यालय में सुसज्जित सुगंधित फूल पौधों से सजा प्रांगण और किचन गार्डन है जबकि विद्यालय के सब्जी चिकित्सा किचन गार्डन में सिर्फ जंगली घास फैले हुए हैं विद्यालय समिति के द्वारा दिखावे के लिए दिखावे के लिए विद्यालय के सामने के भाग को सजाया संवारा गया है जबकि पीछे के भाग को यूं ही छोड़ दिया गया है शौचालय के बगल में कचरा का ढेर पड़ा हुआ है विद्यालय प्रांगण में हजारों रूपों की लागत के घटिया रंगों का उपयोग किया गया है वर्तमान के बारिश के मौसम में इसकी सच्चाई सामने आ जाएगी विश्वस्थ सूत्रों के अनुसार विद्यालय द्वारा हजारों रूपों की सामग्री की खरीदी की गई है। जिसमें निविदा शर्तों का पालन नहीं किया गया है मनमाने तरीके से बाजार भाव से काफी ऊंची दर पर अपने खास लोगों को लाभ पहुंचाने की मंशा से खरीदी की गई है। जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अपेक्षा है कि वह इस महत्वपूर्ण योजना के प्रति किए जा रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर शासन के पैसों का दुरुपयोग नहीं होने देंगे।