सक्ती। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने दूर दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में 54 आवेदन प्राप्त हुए है। पिहरीद निवासी चंद्रिका प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री आवास की चौथी किस्त प्राप्त नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का तीन किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है और चौथी किस्त की राशि नहीं मिली है, लेकिन जनपद पंचायत मालखरौदा के आवास शाखा से पता करने पर वहां के अधिकारी ने बताया कि चौथी किस्त की राशि उनके इलाहाबाद बैंक मालखरौदा के खाता में जमा कर दी गई है और खाते से राशी का आहरण भी किया है। जब कि मेरे द्वारा कोई भी राशि नहीं निकाली है। हसौद तहसील के ग्राम अमलीडीह निवासी रामप्रसाद मनहर ने आधार कार्ड अपडेट कराने व शिक्षा दिलाने की मांग की। अड़भार तहसील के कर्रागांव निवासी रोहित कुमार लहरे ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, झरप निवासी मिलाराम टंडन पिता बोधराम ने स्थगन आदेश निरस्त करके अभिलेख दुरुस्त कराने का आवेदन दिया गया। धमनीपाली निवासी अजब लाल पिता कामता प्रसाद ने जमीन डुबान की मुआवजा राशि दिलाने की मांग की। नवापारा कला के रमेश कुमार पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के संबंध में, सक्ती तहसील के जेठा की गायत्री बाई ने धान का बोनस राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया गया। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, आवास, रोजगार, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।