नई दिल्ली। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को चुनाव आयोग से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दरअसल, केरल की कांग्रेस इकाई ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें शासक को पीएम मोदी जैसा दिखाने के लिए पाठ्यपुस्तकों से मुहम्मद बिन तुगलक की छवि को विकृत किया गया था। कांग्रेस ने इसे केरल कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कांग्रेस की मान्यता रद्द और पार्टी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इससे पहले केरल की कांग्रेस इकाई ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, श्री प्रधानमंत्री जी, अगर आप पाठ्यपुस्तकों को अपडेट करने के लिए उत्सुक हैं तो कृपया तुगलक काल को अपने युग से बदल लें।