भोपाल, १२ दिसम्बर ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी देने वाले अमजद खान को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाला आरोपित भोपाल में मजदूरी करता था। उत्तर प्रदेश पुलिस उसे लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई है। तलैया थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि पकड़ा गया अमजद खान ग्वालियर के मुडिय़ा पहाड़ का रहने वाला है।इस मामले की जांच कर रही गाजियाबाद के कविनगर थाने की पुलिस अमजद की तलाश में ग्वालियर गई थी। वहां से उसके भोपाल में होने का पता चला। उसके बाद अमजद की लोकेशन पता करते हुए मंगलवार रात गाजियाबाद पुलिस भोपाल पहुंची। पुलिस ने रात करीब 11.30 बजे उसे बुधवारा में तलाश किया। बुधवारा से मोती मस्जिद की तरफ पैदल जाते समय उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उसे साथ लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई है।
घटना की शिकायत कविनगर थाना पुलिस में की गई थी।बताया जा रहा है कि आरोपित मजदूरी करता था। स्थानीय पुलिस उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। आठ दिसंबर को फोन पर धमकी दी थी गाजियाबाद के नव युवा संगठन के कार्यालय में आठ दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था।फोन पर बात कर रहा व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृष्णा त्यागी और हिन्दू सेना के अध्यक्ष का सिर कलम करने की धमकी देने लगा। नाम पूछने पर उसने गाली-गलौज करते हुए फोन काट दिया। घटना की शिकायत कविनगर थाना पुलिस में की गई थी।