नईदिल्ली, १९ जनवरी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। यह इसका 118वां एपिसोड है। पीएम ने कार्यक्रम में प्रयागराज के महाकुंभ समेत चुनावों पर अपनी बात रखी। मन की बात को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आप लोगों ने एक बात नोटिस की होगी कि हर बार मन की बात महीने की आखिरी रविवार को होती है, लेकिन इस बार हम एक सप्ताह पहले चौथे रविवार के बजाय तीसरे रविवार को ही मिल रहे हैं, क्योंकि अगले सप्ताह रविवार के दिन ही गणतंत्र दिवस है, मैं सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम ने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।पीएम ने इसी के साथ कई महान नेताओं की असली आवाज सुनाई। पीएम ने डा. बी आर अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, शामा प्रसाद मुखर्जी की संविधान को लेकर दिए बयान सुनाए। पीएम ने कहा कि हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में भारत का लोहा मनवा रहे हैं। हम स्पेस में सब्जियां उगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्पेस में लोबिया अंकुरित किया है। जिससे आगे भी सब्जियां उगाने के काम हो सकेगा।पीएम ने कहा कि इसके तहत अंतरिक्ष में दो भारतीय सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक जोडक़र इतिहास रचा गया है।
इस उपलब्धि के साथ, भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया है। यह मिशन भारत की बढ़ती स्पेस ताकत का उदाहरण है।