
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है। इस कारण लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिना शर्त समर्थन किया है। यह बात गुरुवार लोजपा-रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने कही।उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि हमने बुधवार को राजग की बैठक में पीएम मोदी और उनके नेतृत्व को अपना समर्थन दिया। हमने बिना शर्त उनके नेतृत्व को स्वीकार किया। उनके नेतृत्व के कारण ही हृष्ठ्र को जीत मिली। गत बुधवार को भाजपा नीत हृष्ठ्र गठबंधन के नेताओं ने पीएम मोदी को निर्विरोध सत्तारूढ़ दल का नेता चुना। इस दौरान गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए प्रस्ताव पारित किया।