
लखनऊ, 0४ जून ।
सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले इंडी गठबंधन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मुस्लिमों को भाजपा के खिलाफ भडक़ा रही है। एनडीए के सहयोगी राजभर ने उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट चुनाव लड़े हैं।एग्जिट पोल के रिजल्ट में भाजपा को मिली बढ़त का समर्थन करते हुए राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि जीत का दावा करने वाले इंडी गठबंधन के नेता दुबई और इटली निकल जाएंगे।
राजभर ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के समय देश में 38 प्रतिशत मुसलमान सरकारी सेवाओं में थे और कांग्रेस-सपा ने उनको एक प्रतिशत पर ला दिया। इसके साथ ही उनके दिलों भाजपा के खिलाफ नफरत का बीज बो दिया। राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो मुसलमानों के लिए काम कर रहे हैं और उनके अधिकारों को दिलाने की बात करते हैं, इसलिए देश में मुसलमान भी अब भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि 4 जून से पहले ही यह मैं कह सकता हूं कि एनडीए 400 पार होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।