जल भराव से नुकसान
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स कालोनी के दीपका क्षेत्र में प्रतिनगर कॉलोनी के लोग एसईसीएल के खिलाफ सडक़ पर उतर आए है। चार दिनों के बारिश में कॉलोनी में जिस तरह से जलभराव की स्थिती निर्मित हो गई थी,उसे लेकर एसईसीएल कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाएं सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन करने लगी। लोगों का आरोप है,कि पिछले कई सालों से इसी तरह की स्थिती बनी हुई है,लेकिन प्रबंधन समस्य समाधान को लेकर गंभीर नहीं है।
कोरबा में लगातार हो रही बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिती निर्मित हो गई है,जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निचली बस्तियों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों की कॉलोनियों में भी इस तरह की स्थिती निर्मित हो रही है। भारी बारिश के चलते दीपका में मौजूद एसईसीएल की प्रगतिनगर कॉलोनी में बाढ़ जैसी स्थिती निर्मित हो गई थी। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे। कॉलोनी से पानी निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं किए जाने से लोग शुक्रवार को आक्रोशित हो गए और सडक़ पर उतरकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। महिलाएं सडक़ पर बैठकर मार्ग को जाम कर दिया। कॉलोनी में हुए जलभराव को लेकर एसईसीएल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।