पीलीभीत, ३० जुलाई [एजेंसी]।
बरेली रोड के खमरिया पुल पर कांवडिय़ा और ताजियादार आमने-सामने आ गए हैं। जल लेने जा रहा 40 कांवडिय़ों का जत्था सडक़ से 50 मीटर नीचे मंदिर पर रुका था। उसी समय ताजियों का जुलूस सडक़ की ओर आया। कांवडिय़ों का जत्था देखकर ताजियादार 100 मीटर पहले सडक़ पर रुक गए। उनकी मांग है कि कांवडिय़ों को सामने से हटाया जाए। कांवडिय़े कह रहे कि सडक़ से नीचे और मंदिर के सामने रुके हैं, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। नारेबाजी के बीच दोनों पक्षों से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। सीओ प्रतीक दहिया के सिर में डंडा मारा गया।ताजियादारों ने सडक़ पर जाम लगा दिया है। दूसरी ओर, मंदिर के सामने बैठे जत्था के पक्ष में दर्जनों अन्य कांवडिय़े और ग्रामीण आ गए हैं। एसपी व डीएम कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर हैं।