कोरबा। बड़े संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ में काबिज हुई कांग्रेस की सरकार ने बड़ी जीत हासिल की थी। पर अब इस कामयाबी का क्रम कायम रखने की भी बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश की भूपेश सरकार के कंधों पर है। यही वजह है जो आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बड़ी जिम्मेदारी को अंजाम तक पहुंचाने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी बड़े बदलाव लाते हुए कसावट की कवायद देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि पीसीसी में कोरबा से दो अहम शख्सियतों को शामिल कर प्रदेश की सियासत में हमेशा से केंद्रबिंद रहे कोरबा का कद एक बार फिर ऊंचा किया गया है। इनमें रिशु अग्रवाल और प्रशांत मिश्रा शामिल हैं। रिशु को जहां पीसीसी में सचिव पद की बड़ी भूमिका सौंपते हुए पार्टी की मंशा के अनुरूप कार्य करने का भरोसा जताया गया है तो वहीं जनरल सेक्रेटरी बनाते हुए प्रशांत के कंधों पर भी अहम जिम्मेदारी डाली गई है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोरबा का रुत्बा बढ़ाते हुए बीएन सिंह सहित कोरबा के 7 सचिव बनाए गए हैं। विशेष रूप से नौजवान लीडर के रूप में रिशु अग्रवाल को चिन्हांकित करते हुए ऊर्जानगरी की ऊर्जा पर भरोसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जताया है। जिले की सियासत से प्रदेश स्तर तक दखल कायम करने वाले प्रशांत मिश्रा को भी कोरबा में युवा नेतृत्व की एक और धुरी के रूप में पहचाना जाता है, जिन्हें जनरल सेक्रेटरी की कमान सौंपी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के सी वेणुगोपाल सांसद ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर कोरबा से सात कांग्रेस नेताओं को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री के करीबी कहे जाने वाले प्रशांत मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बनाया गया है। वही कोरबा नगर पालिका निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी, विधायक के सुपुत्र रिशु अग्रवाल, दीपका के तनवीर अहमद, राजस्वमंत्री के खास विकास सिंह, छुरी से नरेश देवांगन, पाली विधानसभा से गजेंद्र चंद्रा, बीएन सिंह को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया है । वही सुरेंद्र प्रताप जायसवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है।