
नईदिल्ली, २५ जुलाई ।
देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। अधिकांश राज्यों में जून में बारिश की कमी का आंकड़ा जुलाई में पूरा हो चुका है। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच, पुणे में भारी बारिश के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। पुणे में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है। इस कारण सडक़ों पर पानी भर गया है। निचले इलाकों में रबर बोट चलाकर लोगों को बचाया गया है। एक स्थान पर करंट फैलने से तीन लोगों की मौत हो गई। कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। ऊंची इमारतों में रहने वालों की मुश्किल ज्यादा है, क्योंकि बेसमेंट जलमग्न हो गए हैं।
प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को घरों में रहने की अपील की है। आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है। मुथा नदी पर जेड ब्रिज के पास गुरुवार तडक़े करीब 3 बजे बिजली का करंट लगने से 18-25 साल के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना तब हुई, जब वे मुथा नदी में जलस्तर बढऩे के कारण अपना भोजन स्टॉल बदल रहे थे। हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीती रात बादल फटने से अफरा तफरी मच गई। बाढ़ से पलचान क्षेत्र में दो घर बह गए। पुल व पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। मलबा आने से मनाली लेह मार्ग बंद हो गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।