
सारंगपुर, 21 अक्टूबर।
विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत अब नेताओं के पुतले फूंकना प्रतिबंधित है। दूसरे दलों की सभाओं का विरोध नहीं किया जा सकेगा। यही नहीं दूसरे दलों की सभा में सवाल पूछने वाले पर्चे फेंकना भी प्रतिबंधित किया गया है। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इसका उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाए। सारंगपुर आरओ एवं एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक उम्मीदवार या दल के नेता ऐसे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे जिसमें उनकी मौजूदगी के बाद जातीय, धार्मिक और भाषाई विवाद में और वृद्धि हो किसी भी राजनेता या व्यक्ति के घर के सामने प्रदर्शन भी नहीं किए जा सकेंगे।