श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है। इसे लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने पुलवामा जिले में धारा 144 लगा दी है। जबकि इलाके में ऐसा कभी नहीं हुआ। यह क्षेत्र अनंतनाग-राजौरी के अंतर्गत आता है। जहां से महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही है। आने वाली 25 तारीख को इस सीट पर संसदीय चुनाव होना है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पुलवामा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि पीडीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। महबूबा ने भारत चुनाव आयोग पर भी तंज कसते हुआ कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि अगर चुनाव आयोग 1987 में जो हुआ उसे दोहराना चाहता है, तो चुनाव का यह नाटक क्यों किया जा रहा है। सारी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल उनके द्वारा समर्थित प्रॉक्सी समूहों का समर्थन करने के लिए ही तो किया जा रहा है। पीपीडी प्रमुख ने आरोप लगााते हुए कहा कि कहा कि एक अजीब तरह का माहौल बना गया है। पीडीपी कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर पुलिस स्टेशन में बुलाया जाता है और परेशान किया जाता है। 70 वर्षीय पार्टी कार्यकर्ता आजम खान को हाल ही में हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद उन्हें दो दिन बाद रिहा किया गया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने साल 2002 में लाल किले से घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे। कश्मीरी लोग वोट (लोकतंत्र) के इस पत्र से चिपके हुए हैं। यदि आप चुनावों में धांधली करना चाहते हैं तो हम प्रतिस्पर्धा से खुद ही हट जाते हैं।