
चांपा। गत 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी अर्जुन यादव निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा द्वारा पीडि़ता को डरा धमका कर दैहिक शोषण किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 566/2024 धारा &&1(6), 64 (2) (रू), &51(&) क्चहृस् कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इसी प्रकार पीडि़ता को आरोपी प्रकाश टंडन साल निवासी भांठापारा पकरिया थाना अकलतरा द्वारा अपने प्यार करने का बहकावे में लेकर दिनांक 16.11.24 को जबरन दैहिक शोषण किया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 565/24 धारा 64 (2) (रू) क्चहृस् कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। तत्पश्चात रिमांड में भेजा गया।