जांजगीर – चांपा । जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आदतन अपराधियों को गुंडा बदमाश और निगरानी बदमाश की सूची में लाए जाने लगातार अभियान जारी है। जिले में 125 गुंडा बदमाश और 78 निगरानी बदमाश हैं। एसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर संपत्ति संबंधी अपराध में लगातार संलिप्त रहने वाले आरोपितों को निगरानी बदमाश और शरीर संबंधी अपराध में संलिप्त रहने वालों को गुंडा बदमाश की सूची में लाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए दस्तावेज सहित प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है। इससे लंबे समय से अपराध में संलिप्त लोगों में हडकंप है। जिले के विभिन्न् थाना क्षेत्रो में 125 गुंडा बदमाश और 78 निगरानी बदमाश हैं। इन बदमाशों में 110 गुंडा बदमाश और 64 निगरानी बदमाश वर्ष 2023 के पूर्व के हैं। जबकि 15 गुंडा बदमाश और 10 निगरानी बदमाश 2023 में सूची में शामिल किए गए हैं। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 18 से 40 वर्ष के उम्र के गुंडा बदमाश और निगरानी बदमाशों की संख्या अधिक है। 18 से 40 आयु वर्ग में 84 गुंडा बदमाश और 65 निगरानी बदमाश हैं। जबकि 40 वर्ष से 50 वर्ष के वर्ग में 16 गुंडा बदमाश और 3 निगरानी बदमाश हैं। 50 वर्ष से अधिक उम्र के मात्र 10 गुंडा बदमाश हैं जबकि निगरानी बदमाश इस उम्र के एक भी नहीं हैं। इस तरह इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि उम्र बढऩे के साथ लोगों में अपराध की प्रवृत्ति भी कम होती है। लगातार थानों में गुंडा और निगरानी बदमाशों की सूची तैयार किए जाने से आरोपितों में भय है। वे किसी तरह अपनी छवि सुधारने प्रयास कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इस आशय का आवेदन भी एसपी को दिया है। क्या है निगरानी व गुंडा बदमाश जब कोई बदमाश लगातार संपत्ति संबंधी अपराध कर रहा है। कार्रवाई के बाद भी उस पर अंकुश नहीं लग रहा है तो एसपी के निर्देश पर उस बदमाश की निगरानी खोली जाती है। इसी तरह शरीर संबंधी अपराध में शामिल रहने अर्थात लोगों से लड़ाई झगड़ा मारपीट करने वालों का नाम गुंडा बदमाश फाइल मेंजोड़ा जाता है। इन बदमाशों की पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जाती है। वे क्या कर रहे हैं, कहां हैं और किस तरह की गतिविधियों में संलिप्त है इसकी जानकारी पुलिस द्वारा नियमित ली जाती है। जिला बदर की प्रक्रिया भी तेज विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदतन अपराधियों के जिला बदर की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। 2018 से अब तक 17 प्रकरण एसपी द्वारा जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन सहित भेजा गया था। इनमें से पांच प्रकरण में जिला बदर का आदेश हुआ है। इस साल 7 प्रकरण भेजा गया है। इनमें से तीन प्रकरण में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जिला बदर का आदेश जारी किया है। गुंडा व निगरानी बदमाशों के थानावार आंकड़े जांजगीर 19 — 10 नैला चौकी 02 — 02 बलौदा 09 — 08 पंतोरा चौकी 02 — 02 अकलतरा 13 — 11 मुलमुला 04 — 02 पामगढ़ 13 — 05 शिवरीनारायण 14 — 07 नवागढ़ 11 — 06 बिर्रा 01 — 02 बम्हनीडीह 05 — 00 सारागांव 13 — 00 चांपा 23 — 17 संपत्ति संबंध अपराध में लगातार संलिप्त रहने वाले आरोपितों को निगरानी बदमाश और शरीर संबंध अपराध में संलिप्त रहने वालों को गुंडा बदमाश की सूची में शामिल करने के निर्देश सभी थाना और चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। जिला बदर की प्रक्रिया भी जारी है । इस साल 7 प्रकरण भेजा गया है। जिसमें से तीन प्रकरण में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जिला बदर का आदेश जारी किया है। विजय अग्रवाल एसपी, जांजगीर