कंधमाल! ओडिशा में कंधमाल जिला पुलिस दल ने माओवादियों की हमले की योजना को विफल कर दिया, जब उन्होंने गोछापाड़ा थाना क्षेत्र के तिलकपंगा जंगल के पास 2 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जब्त किया। गोछापाड़ा थाना क्षेत्र के पास तैनात सीमा सुरक्षा बल बटालियन को आईईडी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। खुफिया रिपोर्टों पर कार्रवाई करते हुए कंधमाल जिला पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने गोछापाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाहिरेजू पंचायत के तिलकपंगा गांव के पास जंगल में व्यापक तलाशी अभियान चलाया और लगाए गए आईईडी बरामद किए। इस बीच, बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।