
कोल्लम: केरल में एक कार्यक्रम के दौरान एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा काला झंडा दिखाने और विरोध करते हुए गो बैक का नारा लगाए जाने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने वहां पुलिस अधिकारियों को भी फटकार लगाई और अपने सहयोगी को कहा कि प्रधानमंत्री से फोन कर मेरी बात करवाओ.
#WATCH | Kerala Governor Arif Mohammed Khan confronts SFI activists holding a black-flag protest against him in Kollam. Police present on the spot pic.twitter.com/9NaKwz9S0o
— ANI (@ANI) January 27, 2024