भुवनेश्वर। ओडिशा के कंधमाल जिले में सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस स्टेशन को आग लगा दी। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर गांजा तस्करों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और एक सीनियर पुलिस ऑफिसर की पिटाई भी की। सैकड़ों लोगों ने फिरिंगिया ब्लॉक चौक पर सड़क जाम कर दी। इन लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस वैन का इस्तेमाल गांजा तस्करी के लिए किया जा रहा है। ये लोग फिरिंगिया थाने के इंस्पेक्टर तपन नाहक, होम गार्ड प्रशांत पात्रा और रबी दिगल और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। दरअसल, बीते गुरुवार को गांजे से लदी एक पुलिस वैन को फिरिंगिया के सरपंच जालंधर कान्हार, पूर्व सरपंच और स्थानीय लोगों ने रोका था। आरोप है कि इस गाड़ी को लेकर एक तस्कर मादक पदार्थ बेचने के लिए बुधखंभा गांव जा रहा था। ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया और थाने में आग लगाने से पहले तोडफ़ोड़ भी की। हालात को शांत करने की कोशिश में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी की भीड़ ने की पिटाई कर दी।