डभरा । चंद्रपुर में महानदी पुल का रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से नेशनल हाईवे द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स से रात के अंधेरे में बाइक सवार युवक टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना चंद्रपुर की है।जानकारी के अनुसार ग्राम हिच्छा जिला सारंगढ़ निवासी ओमप्रकाश सिदार 35 बुधवार 9 अगस्त को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 13 यूएच 8742 से सारंगढ़ से चंद्रपुर की ओर आ रहा था। शाम 7 बजे के करीब महानदी पुल के पास पहुंचा तो महानदी पुल का रेलिंग छतिग्रस्त होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल हाइवे के द्वारा पुल के ऊपर बेरिकेड्स लगाया था। जिसे रात के अंधेरे में ओमप्रकाश सिदार देख नहीं पाया और उससे टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर चंद्रपुर थाना प्रभारी स्टापु के साथ मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया। जहां 10 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा के चिकित्सक द्वारा पीएम किया गया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया । विभाग की लापरवाही ने ले ली जान नेशनल हाईवे के द्वारा सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए बेरिकेड्स ने एक युवक की जान ले ली। इसमें अधिकारियों की यह लापरवाही सामने आई है कि बेरिकेड्स में रेडियम नहीं लगाया गया था जिसके कारण रात के अंधेरे में वह दिखाई नहीं दे रहा था। इस लापरवाही ने एक परिवार का चिराग ही छिन लिया। विभाग ने यदि इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो और इसी तरह की घटनाएं घट सकती है।