
जयपुर। राजस्थान में पुलिस ने पेट्रोल टैंकर में भरी शराब का भंडाफोड़ किया है। शराब को गुजरात लेकर जा रहे तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया तब इसका खुलासा हुआ। बड़ी बात ये है कि तस्करों ने शराब तस्करी के लिए पुष्पा फिल्म का स्टाइल अपनाया ताकि वह पुलिस की नजरों से बच सकें। लेकिन राजस्थान पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है लगातार तीसरे कार्रवाई में यह पेट्रोल टैंकर में भरी शराब हाथ लगी।राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैंकर को पकड़ा। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है। सीओ गोमाराम ने बताया कि एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर राजस्थान गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर पुलिस गहन तरीके से चेकिंग कर रही है।




















