आगरा, 0७ अगस्त । आगरा में शाहगंज के शिव नगर में सोमवार की सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। मलबेमें 10 लोगों के दबने से चीख-पुकार मच गई। मौके पर जुटे लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। एक बालिका की मौत हो गई। कई की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह करीब आठ बजे की है।शिव नगर के महावीर नगर में शिव मंदिर में सोमवार के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। कांवड़ चढा जलाभिषेक करने के बाद लोग पूजा-अर्चना कर रहे थे। इसी दौरान मंदिर के बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई। इससे वहां मौजूद श्रद्धालु मलबे में दब गए। लोगों में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी पर पुलिस और अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल भेजा, जहां एक बालिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है। बताया जाता है बरामदे की छत सीलन के चलते जर्जर हो गई थी। इसके कारण वह गिर गई। यूट्यूबर मनीष कश्यप को पेशी के लिए लाया गया बेतिया, एसपी ऑफिस के बाहर जुटे समर्थक बेतिया। यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार लाया गया है। यूट्यूबर मनीष कश्यप बिहार के बेतिया पहुंच चुका है। बेतिया व्यवहार न्यायालय में उसकी पेशी की जाएगी। मनीष पर मझौलिया में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज है। यूट्यूबर मनीष कश्यप के बेतिया पहुंचने की पुष्टि एसडीपीओ महताब आलम ने की है।यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरई जेल से बेतिया लाया गया है। यूट्यूबर की बेतिया कोर्ट में बदसलूकी और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में पेशी होनी है। जब मनीष कश्यप को बिहार लाया गया, तब स्टेशन पर उसके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसे देखते हुए पुलिस ने रेलवे स्टेशन से लेक कोर्ट तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। पुलिस समर्थकों के बीच से मनीष को लेकर बेतिया पहुंची।