नईदिल्ली, 2६ दिसंम्बर ।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा एक-दूसरे पर हमलावर हैं। आप का आरोप है कि भाजपा दिल्ली चुनाव हारता देख अब वोट के बदले लोगों को पैसे बांट रही है। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा वोट के लिए पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। आप ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर पर खुलेआम वोटरों को पैसा बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर नई दिल्ली विधानसभा के अलग-अलग कॉलोनियों से महिलाओं को बुलाकर 1100 रुपये दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उनके पास यह सूचना है कि वर्मा के घर पर करोड़ों रुपये कैश है। ईडी-सीबीआई रेड करके पैसे बरामद करे और तुरंत गिरफ्तार करे। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हर वोटर को 1100 रुपये देकर कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना है। भाजपा प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने जा रही है। ऐसे में दिल्ली की जनता उन्हें कैसे सीएम बनाना चाहेगी, जो खुलेआम वोट खरीद रहे हैं। सारी एजेंसियां बेबस हो गई हैं और कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।