वाराणसी। पूर्वांचल के मीरजापुर, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल में शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी में लगे 23 कार्मिकों की मौत हो गई। मीरजापुर में सात होमगार्ड समेत चुनाव ड्यूटी में लगे 14 कर्मियों ने दम तोड़ दिया। वाराणसी में पोलिंग अफसर समेत तीन मतदान कर्मियों की जान चली गई। इसी तरह चंदौली और मऊ में चुनाव ड्यूटी में लगे एक-एक होमगार्ड की मौत हो गई। चंदौली में चुनाव ड्यूटी में आए 22 कर्मियों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से तीन को वाराणसी रेफर किया गया है। मीरजापुर में 40 मतदान कर्मी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। गाजीपुर में चुनाव ड्यूटी में लगे दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं।
मीरजापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इतनी संख्या में एक दिन में हुई मौत के कारणों की जांच का निर्देश दिया है। अस्पताल आए मरीजों में से अधिकांश को तेज बुखार, उल्टी-दस्त, उच्च रक्तचाप और अचानक शुगर लेवल बढ़ने की समस्या हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों के अतिरिक्त सोनभद्र में 11, मीरजापुर में चार, आजमगढ़ में तीन, गाजीपुर में तीन, मऊ में चार, जौनपुर में छह और भदोही में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इनमें से अधिकांश पहले स्‍वस्‍थ्‍य थे। आज ही उनकी तबीयत खराब हुई थी। सभी मामलों में स्वजन गर्मी और लू से मौत की आशंका जता रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौत के अन्‍य कारण भी हो सकते हैं। वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।