कोरबा। रजगामार में पिछली रात आगजनी की घटना में एक कार का पिछला हिस्सा जल गया। समय रहते लोगों ने नियंत्रण करने के साथ कार को ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी जा रही है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी की कार संख्या सीजी-12बीए-5638 उसके रजगामार स्थित घर के सामने शेड पर खड़ी थी। भोजन करने के बाद परिवार सोया हुआ था। आधी रात को खटर-पटर की आवाज सुनी और किसी चीज के जलने की गंध को महसूस किया। उन्होंने उनके हरकत में आने की आहट सुनकर अज्ञात तत्व भाग खड़े हुए जिन्होंने कार के पिछले हिस्से में आग लगाई थी। माजरा जानने के साथ पूर्व कर्मचारी और परिवार के सदस्यों ने अपने प्रयासों से आग को बुझा लिया। इसके नतीजन कार को थोड़ा ही नुकसान हुआ। कुछ देर होने पर इसके नतीजे प्रतिकूल हो सकते थे। उन्होंने इस घटना को लेकर पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर जताया है और इसके पीछे का आधार भी साझा किया है। स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया है ताकि वह संबंधित बिंदुओं पर जांच-पड़ताल के साथ अगली कार्रवाई कर सके।