कोलकाता। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने तमलुक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ शुक्रवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने एक सार्वजनिक रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इसका कथित वीडियो गुरुवार को सामने आने के बाद सियासी हंगामा मच गया। इस बीच निर्वाचन आयोग ने इस मामले में भाजपा नेता गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस भेजकर 20 मई, सोमवार तक जवाब देने को कहा है। टीएमसी नेता और बंगाल सरकार में मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि पार्टी पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को लिखे पत्र में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उक्त भाषण में गंगोपाध्याय ने कुछ बेहद आपत्तिजनक बातें कही हैं। पत्र में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से भाजपा उम्मीदवार के महिला विरोधी आचरण को दर्शाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्यायपालिका में प्रमुख पद पर रहने के बावजूद वह महिलाओं की गरिमा पर हमला कर रहे हैं, खासकर एक ऐसी महिला पर जो मुख्यमंत्री पद पर हैं।