रांची। ईडी कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित नौ की न्यायिक हिरासत अवधि 12 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद आरोपितों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने जेल में बंद आलमगीर आलम के तत्कालीन आप्त सचिव संजीव कुमार लाल, उसके नौकर जहांगीर आलम, ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम, उनके चचेरे भाई आलोक रंजन, हवाला कारोबारी नीरज मित्तल, ताराचंद गुप्ता, राम प्रकाश भाटिया एवं उनके सहयोगी की अगली पेशी की तिथि 12 जुलाई को निर्धारित की गई है।