जांजगीर चांपा। पूर्व विधायक सौरभ सिंह के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र विकास योजना प्रभारी मंत्री मद से अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 55 लाख रुपए के कार्यों को स्वीकृत किया गया है। प्रभारी मंत्री मद से अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर के मिनीमाता मंगल भवन में अतिरिक्त कक्ष लिए 5 लाख, कोटमी सोनार में सीसी रोड निर्माण के लिए लाख, सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 3 लाख, पहरिया में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख, सुल्ताननार नवापारा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख, पकरिया झूलन में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख, पिपरदा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख, जूनाडीह में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 3 लाख, खैजा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख, जर्वे में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 3 लाख, तरौद में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 6 लाख, एवं कापन में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में विकास कार्यों को एक नई ऊंचाई देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए और कार्य भी स्वीकृत किए जाएंगे।