जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
कोरबा। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने पूर्व सैनिक सूर्या सिंह चौहान को सुरक्षा देने और एक मामले में कई लोगों के खिलाफ बनाए गए प्रकरण को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने इस बारे में राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कोरबा डीएम को सौंपा।
पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के साथ अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन प्रशासन को दिया। कहा गया कि 16 सितंबर को बेमेतरा में हर्षित सलूजा की कार को नुकसान पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने पूर्व सैनिक सूर्या सिंह चौहान और उसके 100 से अधिक साथियों पर हत्या की नीयत से प्राण घातक हमला का अपराध विभिन्न धाराओं में दर्ज किया। आरोप है कि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी बिना सर्च वारंट के देर रात को उनके घरों में की गई और तलाशी ली गई। सवाल उठाया गया है कि अनजान व्यक्ति की कार पर ईंट का टुकड़ा फेंक देने से आंशिक नुकसान पर 100 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध कैसे दर्ज किया जा सकता है। राठौर का कहना है कि बेमेतरा पुलिस ने दमनात्मक कार्रवाई की है इसलिए इसकी जांच होना चाहिए। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जैनेंद्र कुर्रे, सुरजीत सोनी सहित काफी लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उचित कार्रवाई के अभाव में आगे भी आंदोलन किया जाएा।