पेंड्रा जा रही बस बिंझरा के पास दुर्घटनाग्रस्त, 12 घायल

कोरबा। एक ट्रैवल्स कंपनी की निजी यात्री बस के बुधवार को दोपहर कटघोरा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है। हेल्पर सहित 12 यात्री इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर एंबुलेंस के माध्यम से पीडि़तों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक चिकित्सा के साथ कई घायलों की छुट्टी कर दी गई है। कोरबा से पेंड्रा रोड के बीच से चलने वाली राम-राम चिरंजी ट्रैवल्स कंपनी की यात्री बस बुधवार को सुबह यात्रियों को लेकर पेंड्रा रोड के लिए रवाना हुई। कटघोरा में 5 मिनट विश्राम के बाद यह अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। 12 किमी दूर बिंझरा के पास यह बस बेकाबू होने के बाद सडक किनारे लगे पेड़ से जा भिड़ी। बताया गया मोड़ वाले रास्ते पर अचानक ट्रेलर और बाइक के आ जाने से बस चालक का स्टेरिंग पर से नियंत्रण कमजोर हो गया और इसके चक्कर में यह घटना हुई। यात्री बस के हेल्पर के अलावा 11 यात्रियों को इस दुर्घटना में सामान्य चोटें आई। ग्रामीणों के द्वारा इस बारे में कटघोरा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद एंबुलेंस और डायल 112 की पहुंच यहां पर हुई। पीडि़तों को तत्काल कटघोरा चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा आवश्यक उपचार दिया गया। पुलिस ने बताया कि तथ्यों के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

RO No. 13467/9