
कोरबा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पेंशनर फोरम के संयोजक सुरेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कोरबा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को पेंशनरों के गंभीर समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश धारा 49-6 विलोपित करने, पेंशनरों को जुलाई 2024 से लंबीत 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने, सुविधा युक्त जिले में भी क्रीड़ा परिसर संचालित करने सहित अन्य मांग शामिल है। इस अवसर पर पेंशनर फोरम के महासचिव पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, कार्यकारी संयोजक आर.के. पांडे, छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक गेंदालाल चौधरी, मोतीलाल सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।