जांजगीर । पेड़ की छटाई करते समय डाल बिजली के तारों पर गिर गई। इससे विद्युत पोल गिर गया। बड़ी बात यह रही कि उस समय सड़क में लोगों का आवागमन नहीं हो रहा था। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। पोल गिरने से मोहल्ले में 4 से 5 घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली नहीं होने से मोहल्लेवासियों को सुबह पानी भरने सहित कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक पुराना सब्जी बाजार मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के मकान में नीम का विशाल पेड़ था। पेड़ की डालियां बिजली के तारों ऊपर घुसने लगी थी। साथ ही इससे उसको कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उसने बिजली विभाग में आवेदन देकर डालियां कटवाने का आग्रह किया था। इसी के चलते गुरुवार को बिजली विभाग के कर्मचारी के मौजूदगी में निजी लोग पेड़ काट रहे थे। इसके एक दिन पहले भी बिजली विभाग के कर्मचारी मशीन व वाहन लेकर पहुंचे थे, लेकिन उस पूरा कटाई का काम नहीं हो सका। इसलिए गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बिजली के कुछ कर्मचारी पहुंचे और मकान मालिक ने अपने निजी लोगों से पेड़ काटना शुरू कर दिया। पेड़ की छटनी करते समय उसका कटा हुआ हिस्सा बिजली के तारों पर गिरा। जिसके चलते यहां एक बिजली का पोल गिर गया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि उस समय सड़क में कोई आवागमन नहीं कर रहे थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि बिजली पोल सहित तार सड़क पर ही जाकर गिरा। हालांकि उसमें करंट नहीं था, लेकिन एक साथ ही गिरने से उसमें दबने से बड़ी घटना हो सकती थी। इसमें बड़ी लापरवाही बिजली विभाग के कर्मचारी की भी सामने आ रही है। उसके सामने ही कटाई का काम हो रहा है तो इतनी बड़ी लापरवाही कैसी हो गया। इसके बाद पूरे मोहल्ले में बिजली गुल हो गई। सुबह के समय होने से मोहल्लेवासियों को पानी की समस्या ज्यादा हुई। इसके अलावा उसम भरी गर्मी से परेशान रहे। हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी तत्काल मेंटनेंस में जुट गई। तत्काल खुदाई करते हुए दूसरे बिजली पोल लगाया गया। मोहल्ले में लगभग चार से पांच घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली विभाग द्वारा हर साल बरसात पूर्व व गर्मी पूर्व मेंटनेंस किया जाता है। इसके लिए विभाग को पैसे स्वीकृत किए जाते है। इसमें पेडों की कटाई सहित अन्य मेंटनेंस करना होता है। लेकिन मेंटनेंस के नाम जिम्मेदार केवल खानापूर्ति करते है। इसका खामियाजा लोगों को बाद में भुगतना पड़ता है। बिजली तारों से सटे हुए पेड़ों की कटाई समय में करते तो परेशानी नहीं होती। लेकिन आज भी शहर के कई मोहल्ले में आपको तारों के आसपास पेड़ की टहनियां मिल जाएगी।