कोरबा। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने में अभी समय है लेकिन इससे पहले प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करने के साथ प्रशासन ने बताया है कि जिले की चारों विधानसभा सीट पर कुल मतदाता संख्या बढ़कर 9 लाख 18हजार 358 हो गई है। इनमे स्कूल और कॉलेज के 10 हजार नए मतदाता शामिल है। इस बार के चुनाव में पेड न्यूज पर भी निर्वाचन आयोग की विशेष नजर रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं। पिछले दिनों मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही के बाद कोरबा जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए अंतिम सूची जारी कर दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि 9 लाख 18 हजार 358 मतदाता जिले में हो गए हैं। इनमें कोरबा विधानसभा में 2 लाख 54 000 मतदाता है जबकि सबसे कम संख्या कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 14 हजार की है। कलेक्टर ने बताया कि स्कूल और कॉलेज में चलाए गए अभियान के नतीजे 10000 से ज्यादा नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं। जबकि बड़े हुए मतदाताओं में 25209 पुरुष शामिल है। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किए गए मास्टर ट्रेनर एमएम जोशी ने बताया कि पिछले चुनाव में पेड़ न्यूज़ के सबसे अधिक मामले कोरबा जिले में आये थे। ऐसे मामलों पर एमसीएमसी कमेटी निगरानी करेगी । इलेक्शन कमिशन की रडार पर वेब पोर्टल भी रहेंगे । प्रशासन द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का जबाव देने के साथ स्पष्ट किया गया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर प्रशासन के अधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और जन सामान्य को पर्याप्त सहयोग करेंगे।