कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी में अब नगर पालिक निगम के द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए पाइप लाइन से पेयजल भेजा जा रहा है। तीन दिनों तक लगातार ट्रायल हो रहा है। अब तक पोखरी से ही कालोनी में पेयजल की आपूर्ति होती थी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल मानिकपुर कालोनी में पोखरी से पेयजल आपूर्ति किए जाने से यहां के लोगों द्वारा निगम से पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की जा रही थी। इस मामले को प्रबंधन के सामने यूनियन प्रतिनिधियों ने जोर-शोर से रखा था। मानिकपुर में प्रस्ताव रखने के बाद कोरबा एरिया में भी इस बात को उठाया गया। इसके बाद स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में निगम से पेयजल आपूर्ति कराने की मांग पर चर्चा हुई। एसईसीएल के द्वारा पैसे जमा कराने के बाद निगम से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया था। यह कार्य काफी दिनों तक चलता रहा। अब पाइप लाइन बिछने के बाद ट्रायल का काम शुरू हो गया है। बीच मार्ग में किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं हो रही है इसका अवलोकन किया जा रहा है। जेसीसी सदस्य राजू श्रीवास्तव, उज्ज्वल बनर्जी, संजय सिंह, ललीन पवार, प्रमोद बनर्जी, सुब्रत दास, छतराम मिरी, चंदराम ने इस मामले को मानिकपुर में सबसे पहले रखा। मानिकपुर में अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद कोरबा सीजीएम कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया। अब चूंकि ट्रायल का कार्य शुरू हो गया है जिसके चलते कोयला कामगारों में हर्ष है।