कोरबा। एसईसीएल गेवरा खदान क्षेत्र एवं कई स्थानों पर पेय जल की व्यवस्था कराने को लेकर जेससीसी सदस्य काफी गंभीर दिखाई दे रहे है। संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक होने वाली हे। इस बैठक में पेयजल की समस्या को जोर-शोर से उठाया जाएगा। युनियन प्रतिनिधि रेशम लाल यादव दीपक उपाध्याय व गोपाल यादव का कहना है कि गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या उतपन्न हो जाती है। खास कर खदान क्षेत्र में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही है। अधिकांश कर्मचारी पानी का बोतल लेकर ड्यूटी जाते है। खदान क्षेत्र में मटके की व्यवस्था की जानी चाहिए चिकित्सालय में भी पेयजल की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। गेवरा कॉलोनी क्षेत्र में भी पेयजल की व्यवस्था का अवलोकन किए जाने की जरूरत है। संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में उड़ रहे धूल के मामलो को भी रखा जाएगा। गीर्मी के दिनों में खदान क्षेत्र का धूल आवासों में प्रवेश कर जाता है। प्रबंधन के द्वारा लगातार पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके बाद भी धूल उड़ रहे है। अन्य मुद्दों को भी संयुक्त सलाह कार समिति की बैठक में रखा जाएगा।