न्यूयार्क। न्यूयॉर्क की अपीलीय अदालत ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। ट्रंप ने पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में अपीलीय न्यायालय से सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। ट्रंप को इस मामले में दोषी ठहराया गया है।
ट्रायल कोर्ट के फैसले को रोकने के लिए यह ट्रंप की अंतिम कोशिश थी। राज्य अपीलीय न्यायालय से राहत नहीं मिलने के बाद अब ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से 10 दिन पहले 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी, हालांकि ट्रायल जज ने ट्रंप को जेल की सजा न दिए जाने का संकेत दिया है। ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने वाले हैं। इससे पहले मैनहटन कोर्ट के जज मर्चन ने सोमवार को ट्रंप के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था जिसमें फैसले को टालने का अनुरोध किया गया था। जिस मामले में इस सप्ताह फैसला आना है वह पोर्न फिल्मों की अभिनेत्री स्टार्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए अवैध रूप से धन देने का है। ट्रंप ने 2016 के चुनाव के दौरान अपने संबंधों पर कुछ न बोलने के एवज में धन दिया था। यह बात जांच में साबित हो चुकी है।