
कोरबा। आज शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मिलेट्स पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. पापिया चतुर्वेदी, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य एवं अनिमा तिर्की, क्रीड़ा अधिकारी उपस्थिति रहे।
अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के तहत मिलेट्स (कोदो कुटकी, रागी, ज्वार एवं बाजरा आदि) के पोषक मान, गुणों एवं खाद्य सुरक्षा को दृष्टिगत करते हुए जनमानस में जागरूकता लाकर दैनिक आहार में शामिल करते हुए उत्पादन, उत्पादकता एवं विपणन को प्रोत्साहन करने के लिए भारत सरकार द्वारा महाविद्यालयों में विशेष व्याख्यान के आयोजन संबंधी निर्देश दिया गया है। जिसके अंतर्गत आज शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं गृह विज्ञान विभाग ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में छात्राओं को मिलेट्स अनाज के सेवन से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी देने के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. पपिया चतुर्वेदी ने छात्राओं को मिलेट्स में मिलने वाले पोषक आहार से शरीर में इम्यूनिटी शक्ति को बढ़ाने एवं बीमारियों से बचाने की विस्तृत जानकारी दी।
वक्ता के तौर पर उपस्थित महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी अनिमा तिर्की ने छात्राओं को मिलेट्स को प्रतिदिन के भोजन में शामिल करने के बात कही। इस अवसर पर ए. आर. महिलांगे अतिथि व्याख्याता, अर्थशास्त्र विशेष रूप से उपस्थित हुए।
अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर छात्राओं के मध्य पोषक अनाज के संबंध में जागरूकता लाने के लिए महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.डेज़ी कुजूर एवं गृह विज्ञान विभाग की सहायक अध्यापक मोनिका मिंज के द्वारा इस ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राएं लाभान्वित हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवक आरती साहू, नीतू चौहान, मंजुला साहू , निकिता, सपना, नेहा बंजारे, मुस्कान साहू, तरन्नुम आर , निशा चौहान, चंचल जांगड़े, कंचन पांडेय आदि का विशेष योगदान रहा।