
कोरबा। सांगठनिक क्षमता के विस्तार के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में अपनी सक्रियता का एहसास कराने में जुटा प्रताप फाउंडेशन अपने कार्यों से अलग पहचान बनाने को उद्यत है। इसी श्रृंखला में उसने 2 अक्टूबर को कार्यक्रम करना सुनिश्चित किया है। कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा, शिक्षा, व्यवसाय, भवन निर्माण, आटो मोबाईलस,पत्रकारिता और जनसंचार क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण और रचनात्मक भूमिका निभा रहे समाज के बंधुओं का सम्मान किया जाएगा। बताया गया कि फाउंडेशन अपनी सुविधा के अनुसार भवन की व्यवस्था करेगा और वहां पर इस कार्यक्रम को संपन्न करेगा।