कोरबा। पूर्व विधायक प्रतिनिधि लखन राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर जाकर भाजपा के नेताओं से मुलाकात करेगा। क्षेत्र के नेताओं का रायपुर जाने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा किसान मोर्चा के चुलेश्वर राठौर भी अपने समर्थकों के साथ रायपुर जाकर भाजपा नेताओं से मुलाकात किया। जबकि लखन राठौर इसके पहले दिल्ली जाकर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं और उन्हें बायोडाटा भी सौंपा था।